7 सीटों पर कांग्रेस ने लगाए सीनियर पर्यवेक्षक, बीकानेर से इनको मिली जिम्मेदारी

7 सीटों पर कांग्रेस ने लगाए सीनियर पर्यवेक्षक, बीकानेर से इनको मिली जिम्मेदारी

7 सीटों पर कांग्रेस ने लगाए सीनियर पर्यवेक्षक, बीकानेर से इनको मिली जिम्मेदारी 

राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को और मजबूत कर लिया है। पार्टी ने 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीनियर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इन पर्यवेक्षकों को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के चुनावी अभियान की निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल, कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक वरिष्ठ नेता को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बता दें दौसा में प्रमोद जैन भाया को जिम्मेदारी दी गई है। झुंझुनूं में गोविंदराम मेघवाल को, रामगढ़ में भजनलाल जाटव को, देवली-उनियारा में हरिमोहन शर्मा को, खींवसर में उदयलाल आंजना को, चौरासी में सुखराम विश्नोई को, सलूंबर में अशोक चांदना को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस के इन सीनियर पर्यवेक्षकों का काम क्षेत्र में चुनावी प्रचार को संगठित करना, स्थानीय कार्यकर्ताओं को चार्ज करना और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बैठाकर चुनावी रणनीति तैयार करना होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |