आदर्श कॉलोनी में मारा छापा, घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई कर सामग्री की जब्त

आदर्श कॉलोनी में मारा छापा, घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई कर सामग्री की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक दुरूपयोग की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश अनुसार गुरुवार को औचक कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि आदर्श कॉलोनी पीबीएम अस्पताल के पीछे औचक निरीक्षण के दौरान छापा मारा गया। जहां गुरमीत सिंह पुत्र कमलजीत सिंह को मौके पर वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर से एलपीजी गैस भरते हुए पाया गया। मौके पर तीन घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।
महला ने बताया कि घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग एलपीजी अधिनियम 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 का स्पष्ट उल्लघंन है। जब्त की गई समस्त सामग्री अनूप गैस एजेंसी रानी बाजार के गोदाम में सुरक्षित रखने के लिए सुपुर्द कर पाबंद किया गया, जिससे न्यायालय से आदेश प्राप्ति तक जब्त सामान को यथावत सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह व प्रखर भार्गव टीम में शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |