
व्यावसायिक क्षेत्रों में अव्यवस्थित ठेले किए जब्त, निगम उपायुक्त के नेतृत्व में हुई कार्यवाही





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार उपायुक्त प्रथम कुलराज मीणा ने गुरुवार को कोटगेट से सार्दुल सिंह सर्किल व तेरापंथ भवन से गंगाशहर अस्पताल, इन्द्रा चौक से रामरतन कोचर सर्किल आदि विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों मे अव्यवस्थित रूप से खड़े गाड़े-ठेले को व्यवस्थित रखने व यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे ठेलों को जब्त करने की कार्यवाही की। इस दौरान उपायुक्त मीणा और नगर निगम के पुलिस निरीक्षक श्री प्रदीप सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह व निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री नेक मोहम्मद ने समझाईश करते हुए गाड़े-ठेले संचालकों को ठेले व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में दीपावली तक यह अभियान दीपावली तक निरंतर चालू रहेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |