
निगम के कर्मचारियों को राज्य सरकार के समान मिलेगा दीपावली का बोनस





निगम के कर्मचारियों को राज्य सरकार के समान मिलेगा दीपावली का बोनस
जयपुर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को राज्य सरकार के समान दीपावली का बोनस मिलेगा. निगम नथमल डिडेल के निर्देश पर बोनस के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
नथमल डिडेल ने कहा कि प्रसारण निगम के कर्मचारियों को जो पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे है. उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है. बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धियां 7000 रुपए तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी.
बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. तदनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए तदर्थ बोनस देय होगा. जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद व 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी.


