
सडक़ हादसा: बस व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत, एक जना घायल





सडक़ हादसा: बस व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत, एक जना घायल
बीकानेर। डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव तोलियासर में मेले के दौरान अप्रिय दुघर्टनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। गुरूवार को गांव के बस स्टैंड पर ही एक बस व ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है वहीं एक जना घायल हुआ है। घायल को निजी वाहन से उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बस बीकानेर से सरदारशहर की ओर जा रही थी वहीं ट्रक सामने से आ रहा था। ओवरटेक के दौरान बस के पिछले हिस्से में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक जना घायल हुआ है। मौके पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए है। ग्रामीणों ने यहां चार दिवसीय मेले के आयोजन के दौरान कोई पुलिस व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि मेले के चौथे दिन गुरूवार को हादसा हो गया जिसमें प्रशासन की पूरी लापरवाही रही है। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह भी मौके पर पहुंच गए व उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि तोलियासर बस स्टैंड पर लगे बेरिकेट्स भी पुलिस बिग्गा मेले में ले गई व यहां मेले के दौरान भी वापस नहीं पहुंचाए गए। आज भैरव मंदिर में मेले का मुख्य दिन है और यहां कोई पुलिस व्यवस्था तो दूर बेरिकेट्स भी नहीं लगे है। ग्रामीणों ने ही तत्परता से घायल को निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया है।


