Gold Silver

एक क्लिक में पढ़ें छह खबरें

– कुंड में गिरने से महिला की मौत
– महिला से मारपीट कर लज्जा भंग की
– कीटनाशक के चपेट में आने से अधेड़ की मौत
– किसी दूसरे की जमीन की करवा दी रजिस्ट्री
– अलग-अलग नंबरों से रुपए ऐंठने का प्रयास
– झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

कुंड में गिरने से महिला की मौत

बीकानेर। कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसलने के कारण कुण्ड में गिरी विवाहिता की डूबने के कारण मौत हो गई। लुनकरणसर थाना क्षेत्र के कागासर निवासी कालुराम पुत्र चेतनराम जाट ने थाना में सूचना दी की मंगलवार दोपहर उसकी पत्नी कुण्ड से पानी निकाल रही थी इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह कुण्ड में गिर गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतका के पति की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला से मारपीट कर लज्जा भंग की

बीकानेर। महिला के साथ मारपीट व लज्जा भंग के आरोपों में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला जिले के सीमावर्ती बज्जु थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में महिला ने पुलिस को लिखित परिवाद देते हुए जानकारी दी की मेडी का मगरा निवासी सांगसिंह, पप्पूसिंह, सरवनसिंह, कवराजसिंह पुत्रगण तेजमालसिंह राजपूत ने परिवादिया के साथ मारपीट की व जबरन परिवादी की लज्जा भंग की। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच बज्जु थाना के हैड कांस्टेबल तुलसीराम कर रहे हैं।

कीटनाशक के चपेट में आने से अधेड़ की मौत

बीकानेर। खेत में कीटनाशक छिड़कते समय स्प्रेयर का पाईप फटने से कीटनाशक के चपेट में आये अधेड़ की मौत हो गई। मामला गजनेर थाना क्षेत्र का है। गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चारणान निवासी दुर्गाराम पुत्र पेम्पराम मेघवाल ने थाना में सूचना दी की उसके पिता पेम्पाराम खेत में स्प्रे कर रहे थे। इस दौरान स्प्रेयर का पाईप फटने के कारण कीटनाशी उनके मुंह में चला गया जिससे तबियत बिगडऩे के कारण उन्हें बीकानरे स्थित पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

किसी दूसरे की जमीन की करवा दी रजिस्ट्री

बीकानेर। जिले में जमीन के मामलों में धोखाधड़ी के केस बढ़ रहे है। एक ऐसा ही मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें किसी और की जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। इस संबंध में गंठिलासर निवासी मांगीलाल पुत्र देवाराम ने नोखा निवासी रामकिशन पुत्र जेठमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि रामकिशन ने छल पूर्वक ऐसे भूखण्ड की रजिस्ट्री उसके नाम कराई जो जमीन रामकिशन की थी ही नहीं। परिवादी का आरोप है कि इस आरोपी को ज्ञान था और उसने धोखा करने की नीयत से गलत आसा पासा व गलत जमीन की रजिस्ट्री कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अलग-अलग नंबरों से रुपए ऐंठने का प्रयास

बीकानेर। अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रुपए ऐंठने का प्रयास करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला सेरुणा निवासी मनफुल पुत्र नत्थुराम नायक ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि नौ अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने उसको अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर रुपए ऐंठने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

बीकानेर। झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से एक बालक की मौत हो गई। ऐसे में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खाजूवाला डॉ. मुकेश कुमार मीणा ने झोलाछाप डॉक्टर बाबुसिंह के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 14 अक्टूबर की है। डॉ. मुकेश कुमार मीणा के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा ईलाज के दौरान बालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26