Gold Silver

कार्रवाई के दौरान भनक लगने पर हो गया था फरार, अब डोडा पोस्त सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। डेढ़ साल से एनडीपीएस के मामले में फरार वांछित अपराधी को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पूगल पुलिस थाना द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार मई 2023 में पूगल थाना की टीम ने 11 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने उक्त डोडा पोस्त रोशन खां पुत्र सादक खां निवासी जागणवला से खरीद करना बताया। आरोपी रोशन खां को इस बात की भनक लगने पर उसने अपना मोबाईल बंद कर लिया और फरार हो गया। पूगल थानाधिकारी धर्मेन्दसिंह ने मय टीम आज अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26