Gold Silver

मंदिर में चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंदिर में चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। मामला नयााशहर थाना क्षेत्र के नत्थुसर गेट के बाहर त्रिपुरा सुंदरी माता जी मंदिर से जुड़ा है। जहां पर 10 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति मंदिर से चांदी का छत्र चोरी ले गया था। जिस पर 15 अक्टूबर को पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। जिस पर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की टीम ने जांच शुरू की और 24 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस टीम ने नकबजनी की वारदात के बाद आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्धों को चिन्हित किया। जिसके बाद चुरू के रहने वाले हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी तोलाराम पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पुछताछ में आरोपित ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के कई मामले दर्ज है। कार्रवाई करने वाली टीम थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, शीशराम, केशराराम, मोहजीत, कृष्ण शामिल रहें।

Join Whatsapp 26