
टीबी नोटिफिकेशन नही करने पर होगी कार्यवाही:-शुभम जितेंद्र रॉय






टीबी नोटिफिकेशन नही करने पर होगी कार्यवाही:-शुभम जितेंद्र रॉय
खुलासा न्यूज़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य से स्टेट टीबी टेक्निकल स्पोर्ट टीम द्वारा बीकानेर जिले में टीबी रिपोर्ट की समीक्षा हेतु विजिट की गयी। राज्य टीबी टीम द्वारा बीकानेर जिले के हॉस्पिटल,प्राइवेट चिकित्सक,प्राइवेट लैब और मेडिकल स्टोर की विजत कर टब नोटिफिकेशन की समीक्षा की गयी। भारत सरकार के आदेशानुसार सभी को टीबी नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है। यदि कोई भी टीबी नोटिफिकेशन नही करता है या उसमे लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध सरकार द्वारा अनिशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्राइवेट हॉस्पिटल,क्लीनिक की विजिट कर टीबी नोटिफिकेशन की जाँच की गयी। टीबी टेक्निकल यूनिट के शुभम रॉय ने प्रत्येक टीबी मरीज़ो को निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज समय पर करने हेतु निर्देशित किया।
प्रत्येक क्षय रोगी की सीबीनाट जाँच अवश्य करवाने हेतु निर्देश दिए।
स्टेट के टीबी एक्सपर्ट जीतेन्द्र कुमार ने निजी लैब का अवलोकन किया और टीबी लैब रजिस्टर की जाँच की।
टीबी पॉजिटिव आये मरीज़ो को निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर करने हेतु निक्षय की जानकारी दी।
प्राइवेट मेडिकल स्टोर को टीबी नोटिफिकेशन शेड्यूल एच् 1 के अंतर्गत रजिस्टर करना अनिवार्य है।
जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की सभी टीबी मरीज़ो की बैंक डिटेल निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करे जिससे डीबीटी के माध्यम द्वारा मरीज़ो को निक्षय पोषण हेतु पोषण राशि उसके खाते में भेजी जा सके।
स्टेट टीम द्वारा सभी टीबी रिपोर्ट्स को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी के साथ मीटिंग कर समीक्षा की गयी।
सी एम एच् ओ डॉ राजेश गुप्ता से भी टीबी नोटिफिकेशन पर समीक्षा की गयी।
टीबी एक संक्रामक बीमारी है।सभी सरकारी चिकित्सालयों में टीबी की जाँच व इलाज डीटीओ डॉ मोदी के निर्देशन में निःशुल्क किया जाता है।
जो प्राइवेट हॉस्पिटल,क्लीनिक,लैब,केमिस्ट नियमित टीबी नोटिफिकेशन कर रहे है उनकी सराहना करते हुए उन्हें इस राष्ट्रिय कार्यक्रम को ओर बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया।


