
बीकानेर विकास की संभावनाओं एवं प्रयासों के लिए ऑनलाइन संवाद





बीकानेर। बीकानेर के विकास की संभावनाओं एवं प्रयासों के लिए बीकानेर इंफोरमेशन टेक्नोलाॅजी आर्गेनाइजेशन (बीआईटीओ) ने ऑनलाइन संवाद के माध्यम से बीकानेर के शिक्षा, साहित्य, कला, तकनीकी, प्रोफेशनल, स्पोर्ट्स, समाज सेवा, उद्योग एवं बुद्धिजीवियों को एक ऑनलाइन मंच पर लाकर ‘पोस्ट-कोविड 19, बीकानेर में विभिन्न क्षेत्रों के लिए चुनौतियों और उनके समाधान को समझने के लिए एक चर्चा’ विषयक आॅन लाइन संवाद का आयोजन किया ।
बीआईटीओं के डायरेक्टर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि वर्तमान समय में एक जगह एकत्रित हो कर विषयक चर्चा करना संभव नहीं है इसलिए तकनीक के माध्यम से संवाद का प्रयास किया गया जिसमें बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एच.डी. चारण, वेटनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. ए.के. गहलोत, एसपी मेडिकल काॅलेज के अतिरिक्त प्राचार्य व पीबीएम के वरिष्ठ चिकित्सम डाॅ. रंजन माथुर, सी.ए. सुधीश शर्मा, रंगकर्मी व उद्घोषिका सुश्री मंदाकनी जोशी, स्पोर्ट्स से नमन शर्मा, युवा उद्यमी रिषी मोहन जोशी, सीए मनीष पच्चीसिया, कवियत्री मोनिका गौड़, मोटिवेशनल स्पीकर डाॅ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, सोफिया स्कूल की अध्यापिका सरन्धा सिंह, सीपीसी के डायरेक्टर अरूण व्यास, मरूधर इंजीनियरिंग काॅलेज के डाॅ. अमित सांघी, चिकित्सक डाॅ. राहुल हर्ष, साॅफटवेयर विशेषज्ञ कीर्तिमान लोढ़ा, होम साइंस काॅलेज की डीन प्रो. विमला डुकवाल, करणी बीएड काॅलेज प्राचार्य मुदिता पोपली, टूरिस्ट क्षेत्र से जुड़े हसन खान, योग गुरू दीपक शर्मा ने इस ऑनलाइन संवाद में भाग लिया।
बीआईटीओ के तकनीकी सलाहकार भुवनेश ने बताया कि इस ऑनलाइन संवाद में गोटूमीटिंग एप के माध्यम से सभी विशेषज्ञों को जोड़कर ऑनलाइन आॅडियो व वीडियों के माध्यम से अपने विचार रखने की सुविधा दी। मीटिंग के तकनीकी सहायक कीर्तिमान लोढ़ा ने बताया कि इस एप के सहयोग से सभी ने अपने विचार रखे। इनमें दिए गए विचारों के आधार पर बीकानेर के आम लोगों को भी इस में जोड़कर विशेषज्ञ से प्रश्नोत्तर के माधम से संवाद का आयोजन आगामी ऑनलाइन संवाद में किया जाएगा।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |