शिक्षा विभाग द्वारा तबादले के आदेश पर रोक, आदेश वापस लिया

शिक्षा विभाग द्वारा तबादले के आदेश पर रोक, आदेश वापस लिया

शिक्षा विभाग द्वारा तबादले के आदेश पर रोक, आदेश वापस लिया

खुलासा न्यूज़। शिक्षा विभाग ने टीचरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी करने के करीब 3 घंटे में आदेश वापस ले लिया। लिस्ट में 40 प्रिंसिपल, लेक्चरर, थर्ड ग्रेड टीचर का ट्रांसफर किया गया था। 40 प्रिंसिपल में अकेले दौसा के 39 थे, जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताते हुए रद्द करने की मांग की। वहीं रोक के बावजूद थर्ड ग्रेड टीचर का ट्रांसफर आदेश भी वापस ले लिया गया है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 78 नगरीय निकायों में की गई राजनीतिक नियुक्तियों पर महज 6 घंटे बाद ही रोक लगा दी थी।

किरोड़ी लाल मीणा ने जताई आपत्ति

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रिंसिपल की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में 40 प्रिंसिपल का ट्रांसफर किया गया था, जिसमें अकेले दौसा के 39 के थे। 39 प्रिंसिपल को बाड़मेर-बांसवाड़ा और जैसलमेर लगाया गया था। कुछ का ट्रांसफर अन्य जिलों से दौसा किया गया था। महात्मा गांधी स्कूल झुंझुनूं से एक लेक्चरर का ट्रांसफर डूंगरपुर किया गया था। दौसा के जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया था कि जिन टीचर्स का ट्रांसफर हुआ है, उन्हें दोपहर ढाई बजे से पहले ज्वाइनिंग करवाई जाए। लिस्ट में 40 में से 39 प्रिंसिपल अकेले दौसा के थे। लिस्ट के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति की और ऑर्डर रद्द करने की मांग की। जिसके बाद आदेश रद्द किया गया।

शिक्षा_विभाग_में_हुए_सभी_तब… by khulasanewsbikaner

 

ग्रेड थर्ड टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी की थी। आमतौर पर ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर जिला शिक्षा अधिकारी करते हैं लेकिन ये तबादले प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने किए । लिस्ट में झेलमपुरा, रामपुरा, राताखेत, मांगा राठौरी,वैलवाड़ी, राठौड़ों का गुड़ा, काड़ाफाला, देवाना से ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर हुए । ट्रांसफर लिस्ट में जिलों का उल्लेख नहीं किया गया । ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर पर रोक है। इसके बाद भी ट्रांसफर लिस्ट में इन टीचर्स को शामिल किया गया। जाट से दैनिक भास्कर ने बातचीत करनी चाही तो मीटिंग का हवाला देते हुए बात नहीं की।

प्रदेशभर के करीब 90 हजार ग्रेड थर्ड टीचर्स ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने महज आठ टीचर्स का ट्रांसफर किया गया था। इससे शिक्षक संगठनों में भी रोष है। इनके अलावा टीचर लेवल वन और टू के भी ट्रांसफर किए गए थे। इसमें वरिष्ठ प्रबोधक भी शामिल थे। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो सका।

कांग्रेस सरकार ने भी नहीं किए थे ट्रांसफर कांग्रेस सरकार ने भी ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं किए थे। तब तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ओर डॉ. बी.डी. कल्ला के समय में आवेदन मांगे गए। 80 हजार से ज्यादा ग्रेड थर्ड टीचर्स ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था लेकिन किसी का ट्रांसफर नहीं हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |