
पूर्व सरपंच की करंट के चपेट में आने से मौत






पूर्व सरपंच की करंट के चपेट में आने से मौत
बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से पूर्व सरपंच की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर नया गांव की है। जहां पर खेत में कृषि कार्य करते समय पूर्व सरपंच गुलाब सिंह को बूस्टर से करंट लग गया। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। परिजन तुरंत उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने करंट से घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सहित गांव के अनेक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।


