[t4b-ticker]

ब्रेकिंग- राजस्थान कोरोना मीटर : पिछले 24 घंटे में 102 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 2185

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 102 नए केस सामने आए है। प्रदेश में अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2185 पहुंच गया है व 7 की मौत हुई है। जोधपुर में सर्वाधित तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है, जयपुर में दो, सीकर की एक और यूपी के एक मरीज की मौत हुई है। जोधपुर में सर्वाधिक 38 पॉजिटिव केस सामने आए है। अजमेर में 11, बांसवाड़ा में एक, भरतपुर में एक, धौलपुर में दो, हनुमानगढ़ में एक, जयपुर में 16, झालावाड़ में एक, कोटा में 9, नागौर में 20, सीकर में एक और उदयपुर में एक पॉजिटिव मरीज सामने आए है।

Join Whatsapp