Gold Silver

मशहूर एक्टर का हुआ निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस, सिनेमा जगत में पसरा मातम

मशहूर एक्टर का हुआ निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस, सिनेमा जगत में पसरा मातम

नई दिल्ली। मशहूर मराठी एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया है। वे 57 वर्ष के थे. अतुल परचुरे की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। जहां वह मराठी फिल्म और थिएटर में लोकप्रिय थे, वहीं वे बॉलीवुड फिल्मों का भी चर्चित चेहरा थे। उन्होंने शाहरुख खान की ‘बिल्लू’, सलमान खान की ‘पार्टनर’ और अजय देवगन की ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

अतुल परचुरे के परिवार ने अभी तक उनकी मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। अतुल के निधन की खबर उस खबर के करीब एक साल बाद आई है जब बताया गया था कि वे कैंसर से जूझ रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अतुल ने बताया था कि डॉक्टरों को पिछले साल उनके लीवर में 5 सेमी का ट्यूमर मिला था।

Join Whatsapp 26