
कोरोना अपडेट : राजस्थान में कोरेाना से एक दिन में 6 लोगों की मौत, कुल मृत संख्या हुई 42





जयपुर। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम थी, लेकिन रविवार को इनमें इजाफा हुआ। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 3, जोधपुर में 2 व सीकर में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल 42 मौत हो चुकी है। सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 16 वर्षीय किशोर की रविवार को मौत हो गई। किशोर का शव प्रोटोकॉल के तहत डबल लेयर शीट में कवर कर मुर्दाघर में रखवाया है। आगरा निवासी 16 वर्षीय किशोर एक महीने से मेडिकल आइसीयू में भर्ती था। किशोर को पैरालिसिस हुआ था। 22 अप्रेल को उसे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। घाटगेट निवासी 50 वर्षीय की एसएमएस अस्पताल में 25 अप्रेल को मौत हो गई। उनकी कोरोना की रविवार को आई रिपोर्ट में कोरानो पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। घाटगेट निवासी 55 वर्षीय महिला की 24 अप्रेल को सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई। उनकी जांच के लिए कोरोना का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई।< जोधपुर में जोधपुर में शनिवार देर रात प्रतापनगर निवासी 60 वर्षीय महिला और रविवार दोपहर उदयमंदिर निवासी 66 व्यक्ति की मौत हो गई। जोधपुर मे अब तक कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
सीकर में कोरोना से एक मौत
नीम का थाना निवासी 29 साल के युवक की मौत एसएमएस अस्पताल में कोरोना से हुई। युवक एचआईवी पीडि़त था और चेस्ट में टीबी की बीमारी से ग्रसित था। 21 अप्रेल को अस्पताल में भर्ती किया गया। 23 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। 24 अप्रेल को युवक की मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि युवक के परिजन शव को गांव नहीं ले जाना चाहते थे। दो दिन समझाइश के बाद रविवार को आदर्श नगर में पुलिस और युवक के भाई की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया।


