एसओजी ने शिक्षक भर्ती तृतीय ग्रेड लेवल प्रथम में फर्जी खेल प्रमाण पत्र बनवाने वाले रंगलाल व नारायण को पकड़ा

एसओजी ने शिक्षक भर्ती तृतीय ग्रेड लेवल प्रथम में फर्जी खेल प्रमाण पत्र बनवाने वाले रंगलाल व नारायण को पकड़ा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एसओजी ने फर्जी ताइक्वांडो खेल प्रमाण पत्र बनाने के मामले में दलाल रंग लाल रैगर और नारायण सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया- साल 2017 में 2 प्रतिशत खेल कोटे में ताइक्वांडो खेल के फर्जी प्रमाण पत्रों एवं फर्जी सत्यापन के आधार पर शिक्षक भर्ती तृतीय ग्रेड लेवल प्रथम के संबंध में एसओजी ने तीन एफआईआर दर्ज की थी।

एसओजी ने आज किशनगढ़ टोल नाके पर नाकेबंदी करवाकर दलाल रंगलाल रैगर पुत्र जगन्नाथ रैगर, निवासी श्रीजी विहार, फायसागर रोड, अजमेर और नारायण सिंह पुत्र ओमप्रकाश राजपूत, निवासी महाराजा स्कूल के पास, सिविल लाइन अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

दोनों दलाल रंगलाल रैगर और नारायण सिंह को साल 2017 में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के फर्जी खेल प्रमाण पत्र तैयार कराए। फिर फर्जी सत्यापन कर अभ्यर्थियों मनोज गुर्जर, सियाराम एवं हेमलता गुर्जर से रुपए लिए। इस संबंध में आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया गया हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |