
प्रेमिका को गिफ्ट देने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या






प्रेमिका को गिफ्ट देने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या
खुलासा न्यूज़। पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का आरोपियों के परिवार की एक युवती से प्रेम संबंध था। शनिवार रात वह युवती को मोबाइल फोन गिफ्ट करने के लिए निकला था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने उससे मारपीट कर दी। इससे युवक की मौत हो गई। घटना श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट की है।
मृतक के भाई राजूृ ने बताया कि उसके भाई का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। शनिवार रात वह युवती को मोबाइल फोन गिफ्ट करने के लिए घर से निकला था। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो गई। युवती के परिवार के आरोपी युवकों ने पंजाब से आए अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक को घेर लिया। आरोपियों ने उससे मारपीट की और उसे गंभीर चोटें पहुचाईं। इससे उसकी मौत हो गई। राजू ने बताया कि आरोपी करीब 8 से 10 थे। इन लोगों ने उसके भाई को चोटें पहुंचाई। मामले की जांच एसएचओ महेश कुमार कर रहे हैं।


