
आग की चपेट में आने से महिला की मौत, दीपक से लगी आग






आग की चपेट में आने से महिला की मौत, दीपक से लगी आग
खुलासा न्यूज़। आग की चपेट में आ जाने से महिला की मौत हो गई। घटना कालू थना क्षेत्र के पाडुसर कालु की है। जहां पर 12 अक्टूबर की रात को नौ बजे के आसपास गंगा उर्फ गोमती पत्नी पालाराम ने नवरात्रि पर दीपक जलाया था। इसी दौरान उसका पैर दीपक से टकरा गया और पास में पड़ा तारपीन के तेल दीपक पर गिर गया। जिसके चलते आंगन में तेल फैल गया और आग लग गयी। आग लगने के कारण गंगा चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में ज्ञानाराम पुत्र रामचन्द्र ने मर्ग दर्ज करवाई है।


