
बीकानेर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई, अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी से की जा रही पूछताछ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर की सदर पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया। जिसमें पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बीकानेर रेंज आई ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में तथा विशाल जांगिड आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर तथा कुलदीपसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में महेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा एसओजी चौकी श्रीगंगानगर के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन कर आरोपी घमंडाराम पुत्र पन्नाराम लेघा जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जाट बस्ती, गडरिया, जैसार, पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेंर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को जब्त किया गया। इस सम्बंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर बीकानेर पर प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसका अनुसंधान नरेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना जेएनवीसी द्वारा किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में महेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक पुलिस थाना सदर बीकानेर, विजय पाल कानि. पुलिस थाना सदर बीकानेर, कमलेश कानि. पुलिस थाना सदर बीकानेर, राकेश कानि. पुलिस थाना सदर बीकानेर, सुखदीप कानि. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप चौकी श्रीगंगानगर, भानूप्रताप कानि. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप चौकी श्री गंगानगर शामिल थे। वहीं इस कार्रवाई में सुखदीप कानि. व भानूप्रताप कानि. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप चौकी श्रीगंगानगर की मुख्य भूमिका रही।


