Gold Silver

मुख्य चौराहों पर नजर आई पुलिस की सख्ताई, हर संदिग्ध वाहनों को किया चैक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रविवार को शहर में पुलिस की सख्ताई नजर आई। जहां हर मुख्य चौराहों पर बड़ी संख्या मे हथियारबंद जवान तैनात नजर आए। इतनी सख्ताई को देख हर व्यक्ति भी इस असमंजस में नजर आया कि आखिर शहर में क्या कोई बड़ी घटना या वारदात तो नहीं हो गई, लेकिन पुलिस की यह रूटिन चैकिंग थी। जिसमें आने-जाने वाले हर संदिग्ध वाहनों को रुकवाकर चैकिंग की गई। पुलिस की यह सख्ताई दुपहिया वाहन चालकों के लिए असमंजस में रही, क्योंकि बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालक चालान कटने के डर से रास्ते बदलते नजर आए। हालांकि पुलिस यह चैकिंग हेलमेट को लेकर नहीं थी, बल्कि संदिग्ध फॉर-व्हीलर गाडिय़ों को लेकर थी। इस दौरान पुलिस के जवानों ने हरेक संदिग्ध वाहन को रुकवाकर उसका चैक किया गया। अंदर बैठे लोगों की जानकारी ली। वहीं, हाइवे सड़कों पर भी पुलिस की सख्त नाकाबंदी देखने को मिली।

Join Whatsapp 26