Gold Silver

क्राइम की खबरें:- घर में घुसकर मारपीट की, पैसे और जेवरात छीन ले गए, लाठियों और पाईपों से मारपीट कर धमकी दी

घर में घुसकर मारपीट की, पैसे और जेवरात छीन ले गए
बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करना, पैसे और जेवरात छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर थाने में जलालसर निवासी असकर अली पुत्र कमरू खां ने सायर खां, कमाल खंा, साहिदा, माफिया, नबी खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जलालसर में 12 सितम्बर की रात को 8 बजे के आसपास की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित मकराना के रहने वाले है। आरोपित उसके घर में जबरदस्ती घुसे। जिसके बाद आरोपित ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जेवरात के साथ-साथ 40 हजार नकद रूपए भी ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

लाठियों और पाईपों से मारपीट कर धमकी दी
बीकानेर। लाठियों और पाईप से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में वार्ड नम्बर 10 अगुणा बास के रहने वाले गोपीराम मेघवाल ने प्रकाश, छोटु, मुकेश, हाथीराम, मनीष, रूघाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 अक्टूबर की अलसुबह 3 बजे केसरदेसर रोही की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसका रास्ता रोका और लाठी व पाईप से उसके साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26