जवाहर नगर में हुई लाखों की चोरी में पुलिस को मिली सफलता! जल्द ही होगा खुलासा

जवाहर नगर में हुई लाखों की चोरी में पुलिस को मिली सफलता! जल्द ही होगा खुलासा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के जवाहर नगर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस काफी हद तक तह तक पहुंच चुकी है। ऐसे में संभावना है पुलिस रविवार को खुलासा कर सकती है। दरअसल, नयाशहर थाने क्षेत्र में रविंद्र आचार्य के घर पर हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफलता मिली है। वारदात वाले दिन रविंद्र का परिवार अपने छोटे भाई के यहां सुंदरकांड में शामिल होने गया था। कुछ ही समय में चोरी हो गई। चोर रविंद्र के घर में घुसा और घर के बाहर का ताला नहीं तोड़ा बल्कि अंदर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोर सीधे रविंद्र के कमरे में गया और वहां से उसी आलमारी को खोला, जिसमें सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे। करीब 45 मिनट तक चोर उस कमरे में रहा। इसके बाद वो वापस निकल गया। आस पड़ौस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले में तह तक पहुंची। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्दी ही मामले का किया जाएगा। रविवार तक इस मामले में काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उसके बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |