
राजस्थान : एचआईवी पॉजिटिव युवक की मौत के बाद मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप






सीकर। कोरोना वायरस ने सीकर एक ओर शख्स की की जान ले ली है। पाटन इलाके के रायपुर मोड़ गांव के एक युवक ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसकी रविवार को मिली रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एचआईवी पॉजिटिव इस युवक के कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन में हडक़ंप मच गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने युवक के परिवार के पांच सदस्यों के अलावा पीडि़त को कार में नीमकाथाना अस्पताल ले जाने वाले कार चालक को होम आइसोलेट कर जांच के लिए सैंपल लिया है। गांव में एक किमी के दायरे में कफ्र्यू भी लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर मोड निवासी युवक की पिछले दो महीन से तबीयत खराब चल रही थी। 19 अप्रैल को उसे नीमकाथाना के कपिल अस्पताल ले जाया गया। कपिल चिकित्सालय में हालत में सुधार नहीं होने पर 21 अप्रैल को युवक को सीकर रैफर कर दिया गया। यहां एसके अस्पताल में कुछ देर ट्रोमा में रखने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में इलाज के दौरान 24 अप्रैल को युवक की मौत हो गई। रविवार को युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई। मृतक के शव का अंतिम संस्कार जयपुर में ही कर दिया गया। मृतक के साथ उसका बड़ा भाई गया था जिसे जयपुर एसएमएस में ही भर्ती कर लिया गया। मामले की सूचना पर नीमकाथाना उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, ब्लॉक सीएमएचओ मुकेश तथा पाटन थानाधिकारी नरेंद्र भड़ाना मौके पर पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें भूरी डूंगरी स्थित हॉस्टल में आइसोलेट किया गया। वहीं मृतक को कार से नीमकाथाना अस्पताल ले जाने वाले पड़ोसी कार चालक का भी सैंपल लेकर उसे भी होम आइसोले


