Gold Silver

बीकानेर में चार जगह हुआ रावण दहन, आतिशबाजी ने सबको किया रोमांचित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को एक साथ चार जगह पर रावण दहन हुआ। इस दौरान असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत के इस त्यौहार पर बीकानेर शहर के राजकीय करणी सिंह स्टेडियम,पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान,मुरली मनोहर मैदान भीनासर और धरणीधर खेल मैदान में रावण दहन हुआ। करणी सिंह स्टेडियम में हुई आतिशबाजी ने दूर-दूर तक लोगों को रोमांचित कर दिया। रावण, कुंभकरण ओर मेघनाद के बने पुतलों में तीर लगने के साथ ही आतिशबाजी शुरू हो गई। कमोबेश ऐसा ही नजारा अन्य आयोजन स्थलों पर हुआ। इससे पहले शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों से झांकियां निकाली गई। उधर, प्रशासन ने भी इस त्यौहार पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए साढ़े चार सौ पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। रावण दहन स्थल और शोभा यात्रा मार्गों पर करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात रहे। चार एएसपी, सात डीवाईएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 24 एसआई, 44 एएसआई और 364 कॉन्स्टेबल-हेड कॉन्स्टेबल के साथ ही मुख्य स्थानों पर फिक्स पिकेट्स रहे।

 

करणी सिंह स्टेडियम में आम-आदमी को मिला सीधा प्रवेश

हर साल की तरह इस बार भी डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आम आदमी को सीधे प्रवेश दिया गया। ये प्रवेश मुख्य द्वार से नहीं था, बल्कि गंगा चिल्ड्रन स्कूल और एमएन अस्पताल की तरफ से दिया गया। मुख्य द्वार से केवल उन्हीं को प्रवेश दिया गया, जिनके पास विशेष पास था। इसके अलावा धरणीधर खेल मैदान में भी रावण दहन पर विशेष आकर्षण रहा, यहां संभाग का सबसे लंबा रावण का दहन हुआ। वहीं कुंभकरण व मेघवाल के भी 75-75 फीट लंबे पुतले जलाये गए, इस दौरान आतिशबाजी से आसमान चमक उठा। क्रिकेट स्टेडियम के बीच रावण दहन की तैयारी की गई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में भी रावण, कुंभकरण व मेघवान के पुतले जलाये गए।

Join Whatsapp 26