
ट्रेन से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली, टला बड़ा हादसा






ट्रेन से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली, टला बड़ा हादसा
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर से रात सवा आठ बजे रवाना हुई श्रीगंगानगर तिलकब्रिज ट्रेन रात पौने नौ बजे एसडीएस वितरिका के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन ट्रेन के इंजन, पीछे के तीन डिब्बों और ट्रैक्टर ट्रॉली को नुकसान हुआ।
ट्रेन के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने की सूचना के बाद श्रीगंगानगर से नया इंजन रवाना किया गया। रात 11 बजे इंजन सादुलशहर पहुंचा। इसके बाद रात करीब बारह बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
श्रीगंगानगर से तिलकब्रिज ट्रेन रात सवा आठ बजे श्रीगंगानगर से रवाना हुई। ट्रेन रात पौने नौ बजे सादुलशहर पहुंचना था। इसी दौरान एसडीएस वितरिका की तरफ से आ रही ट्रेक्टर ट्रॉली पटरी के ऊपर से गुजरी और यह ट्रेन से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहा व्यक्ति मौके से फरार हाे गया। ट्रैक्टर के पास एक चप्पल और बैग भी मिला है। ट्रैक्टर पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति के लापता हाेने की जानकारी मिली। हादसे के बाद ट्रेन को धीरे-धीरे सादुलशहर स्टेशन तक लाया गया। वहां इसमें नया इंजन जोड़ा गया।


