
बीकानेर में आज चार जगह होगा रावण दहन, मुख्य मार्गों और बाजारों से निकलेंगी झांकियां






बीकानेर में आज चार जगह होगा रावण दहन, मुख्य मार्गों और बाजारों से निकलेंगी झांकियां
खुलासा न्यूज़। शहर में आज चार स्थानों पर रावण दहन होगा। उससे पहले शोभा यात्राएं निकलेंगी। कानून-व्यवस्था के लिए 450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शनिवार को शहर में राजकीय करणी सिंह स्टेडियम, पोलीटेक्निक कॉलेज मैदान, मुरली मनोहर मैदान भीनासर और धरणीधर खेल मैदान में रावण दहन किया जाएगा। इससे पूर्व शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों से झांकियां निकलेंगी। इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रावण दहन स्थल और शोभा यात्रा मार्गों पर करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें मुख्य स्थानों पर फिक्स पिकेट्स भी होंगे। चार एएसपी, सात डीवाईएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 24 एसआई, 44 एएसआई और 364 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। पूरी व्यवस्था के प्रभारी एएसपी सिटी दीपक कुमार शर्मा होंगे।
पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस बात का खास ध्यान रखें कि संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर आपत्तिजनक नारे न लगें। एसआई व उससे ऊपर की रैंक के अधिकारी अपनी सर्विस रिवाल्वर और जवान अपना डंडा साथ रखेंगे। एंटी सबोटाज टीम में विस्फोटकों को खोज निकालने वाले श्वान भी शामिल होते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में दशहरा कार्यक्रम के प्रभारी एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू होंगे। एक्सेस कंट्रोल और एंटी सबोटाज चेकिंग का जिम्मा सीआईडी जाेन की विशेष शाखा के प्रभारी का होगा। वे डीएमएफडी और एचएचएमडी के साथ आने-जाने वालों पर नजर रखेंगे। यातायात और पार्किंग का जिम्मा टीआई लक्ष्मणसिंह राठौड़ संभालेंगे।
शाेभा यात्रा के साथ रहेगा पुलिस का एक दल
करणीसिंह स्टेडियम और पॉलिटेक्निक स्टेडियम में क्यूआरटी के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। दो-दो घुड़सवार गश्त करेंगे।
आरएसी की तृतीय बटालियन के 25-25 जवान करणीसिंह और पोलीटेक्निक कॉलेज मैदान पर तैनात रहेंगे।
होमगार्ड के 150 जवानों में से 50 करणीसिंह, 45 पोलीटेक्निक कॉलेज, 25 मुरली मनोहर और 30 धरणीधर मैदान पर ड्यूटी करेंगे।
कीर्ति स्तंभ और रानीबाजार चौराहा सहित अनेक स्थानों पर फिक्स पैकेट्स रहेगी।
चारों स्थानों पर जिला मजिस्ट्रेट मॉनिटरिंग करेंगे और फायर बिग्रेड, एंबुलेंस तैनात होगी।


