Gold Silver

राजस्थान में येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में बरसेंगे बादल, आईएमडी की नई चेतावनी

राजस्थान में येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में बरसेंगे बादल, आईएमडी की नई चेतावनी

जयपुर। मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

उधर पूर्वी हवा के प्रभावी से हाड़ौती अंचल में 15 दिन बाद फिर मौसम बदला। बादल छाए रहने व बूंदाबांदी होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। कोटा शहर में बीते तीन दिन से बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है। शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और शाम के समय बूंदाबांदी हुई। इससे किसानों की धड़कनें तेज हो गईं। किसानों का कहना है कि इन दिनों खेतों में कटी फसलें पड़ी हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

Join Whatsapp 26