यातायात पुलिसकर्मी को कार ड्राइवर ने मारी टक्कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

यातायात पुलिसकर्मी को कार ड्राइवर ने मारी टक्कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। यातायात पुलिसकर्मी को कार ड्राईवर द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना हनुमानगढ़ के रावतसर कम्बे में नोहर तिराहे पर स्थित यातायात पुलिस चौकी के सामने की है। जहां एक चंडीगढ़ नंबर की कार चालक ने यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश को टक्कर मारकर घायल कर दिया। यातायात पुलिस ने चैकिंग के लिए गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो नजदीक लगाकर अचानक टक्कर मारकर चालक भाग गया। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी के कूल्हे व कंधे में फ्रैंक्चर हुआ हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नोहर तिराहे पर यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश व कॉन्स्टेबल नंद सिंह यातायात व्यवस्था में लगे हुए थे। इसी दौरान पल्लू की तरफ से एक चंडीगढ़ नंबर की कार आई। कार को टी पॉइंट पर कॉन्स्टेबल नंद सिंह ने रुकवाया तो कार चालक ने एक बार कार धीरे कर दोबारा दौड़ा दी। इसी दौरान आगे खड़े हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश पर कार चढ़ा दी। हेड कॉन्स्टेबल के बाएं कंधे के ऊपर से कार के आगे का पहिया निकल गया। कार चालक कार को दौड़कर हनुमानगढ़ की तरफ ले गया। हेड कॉन्स्टेबल को घायल अवस्था में रावतसर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। रावतसर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार व चालक को ढूंढने में लगी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |