
राजस्थान के 9 जिलों में आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट,अगले 2 दिन भी तेज बरसात की आशंका





राजस्थान के 9 जिलों में आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट,अगले 2 दिन भी तेज बरसात की आशंका
खुलासा न्यूज़। अरब सागर में बने एक वेदर सिस्टम के असर से आज राजस्थान के 9 जिलों में बारिश और ओले गिरने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस सिस्टम का असर 13 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग के 10 से ज्यादा जिलों में 13 अक्टूबर तक बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। मौसम केन्द्र जयपुर ने इन संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। 14 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर प्रदेश में खत्म होगा और मौसम साफ होने के साथ धूप निकलेगी।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, कोटा के अलावा उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही के एरिया में सुबह से बादल छाए रहे। इन जिलों में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अरब सागर में बने सिस्टम के असर से गुजरात, दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदल गया।

