राजस्थान में 1 लाख सरकारी नौकरियों के लिए हो जाएं तैयार, सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान

राजस्थान में 1 लाख सरकारी नौकरियों के लिए हो जाएं तैयार, सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान

राजस्थान में 1 लाख सरकारी नौकरियों के लिए हो जाएं तैयार, सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष 1 लाख सरकारी नौकरियां देकर युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इन भर्तियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए सभी विभागों को मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने पेपरलीक जैसी समस्याओं से बचने के लिए परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिलों में स्थायी परीक्षा केन्द्र विकसित करने तथा वहां सीसीटीवी सहित अन्य सुरक्षा इंतजाम किए जाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न विभागों में भर्तियों की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भर्ती एजेंसियां भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए कम पदों की भर्तियों को एकसाथ आयोजित करने पर भी विचार करे। समान पदों पर समान पात्रता लागू करने के लिए नियमों में सरलीकरण तथा एकरूपता लाई जाए।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनेगी उच्च स्तरीय कमेटी
मुख्यमंत्री ने भर्तियों की प्रगति की नियमित अंतराल पर समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कमेटी भर्तियों में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने और नियमित मॉनिटरिंग का कार्य करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |