शोभायात्रा को और आकर्षक बनाएगी 131 पात्रों से सजी झांकियां, शोभायात्रा में पूरे रास्ते होगी पुष्पवर्षा और आतिशबाज़ी

शोभायात्रा को और आकर्षक बनाएगी 131 पात्रों से सजी झांकियां, शोभायात्रा में पूरे रास्ते होगी पुष्पवर्षा और आतिशबाज़ी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर दशहरा कमेटी इस वर्ष दशहरा आयोजन को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक और भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही बात चाहे झांकियों के साजसज्जा की हो, पात्रों के चयन की हो या फिर आतिशबाज़ी की, कमेटी इस बार अपने विविध आकर्षणों से दर्शकों को अचंभित कर देगी

कमेटी के महासचिव संजय झांब ने बताया कि इस बार शोभायात्रा को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए कई नए पात्र और नए आकर्षण जोड़े गए है। उन्होंने बताया कि इस बार शोभायात्रा रानी बाज़ार गुरुद्वारे के सामने स्थित मेढ़ स्वर्णकार भवन से निकलेगी, लगभग 131 पात्रों के चयन से झांकी भव्य रूप लेती साथ ही “लकी फायरवर्क्स” द्वारा शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते आतिशबाज़ी एवं पुष्पवर्षा की जाएगी।

कमेटी के उपाध्यक्ष कबीर झांब ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सब के प्रेरणस्रोत व इस दशहरा आयोजन की शुरुआत करने वाले “माहेरचंद झांब” की कल्पनाशीलता को आज हम सभी आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन को वर्ष दर वर्ष और ज्यादा भव्य बनाने की कोशिश करते है जिससे बीकानेर शहर का दशहरा आयोजन भी देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |