पेपर लीक मामले में चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

पेपर लीक मामले में चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया है। आज एसओजी ने चारों आरोपियों और जोधपुर से पकड़ी गई एक डमी कैंडिडेट को कोर्ट में पेश किया। यहां चारों ट्रेनी एसआई को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, डमी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल, एसओजी 9 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची थी। यहां से 5 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद इनकी 4 को गिरफ्तार किया गया। एक को वापस छोड़ दिया

एडिशनल एसपी रामसिंह कि अनुसार कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एसओजी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पूर्व में गिरफ्तार और रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने पूछताछ में कुछ ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी दी है। उसकी जांच कराई गई। जांच में पुष्टि होने पर गुरुवार सुबह ट्रेनी एसआई को आरपीए से डिटेन कर पूछताछ के लिए लाए थे।

आज ट्रेनी एसआई मोनिका, रेणु कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर लेने के बाद इन सभी ट्रेनी एसआई से कई सवाल-जवाब करने हैं। साथ ही पैसों के बारे में जानकारी जुटानी है कि इन लोगों ने आरोपियों को पैसा कहां से लाकर दिया था। साथ ही इन के द्वारा और किस-किस को एसआई का पेपर दिया गया। इस तरह के कई सवाल इन ट्रेनी एसआई से रिमांड के दौरान पूछे जाएंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |