पुलिस से चोर बेखौफ! हर रोज वारदात को दे रहे अंजाम, लोगों को हो रहा बड़ा नुकसान

पुलिस से चोर बेखौफ! हर रोज वारदात को दे रहे अंजाम, लोगों को हो रहा बड़ा नुकसान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चोरी की घटनाएं पढऩे व सुनने में सामान्य लगती है, लेकिन जिनके घर में चोरी की घटना होती है उसे बड़ा नुकसान होता है। यह नुकसान इन दिनों बीकानेर जिले में हर रोज हो रहा है। जहां चोर लाखों रुपए के जेवरात सहित नकदी पार कर रहे है। जिन पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे है। पुलिस की ढिलाई की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है, जो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। पिछले कुछ दिनों से जिले में शहर सहित कस्बों व ग्रामीण इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर कितने शातिर और सक्रिय है। चोरी की वारदातों पर स्टडी करे तो सामने आता है कि चोर अमूमन उन मकानों में वारदात कर रहे हैं जो बंद है। ऐसे मकानों की पहले रैकी करते है और रात को पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इनके नहीं पकडऩे जाने का कारण एक यह भी है कि इनको पता होता है कि कहां पुलिस की गश्त होती है और कहां नहीं। जहां होती है उसका टाईमिंग भी पता होता है। ऐसे में गश्त के दौरान चोर चोरी करने नहीं पहुंचते। यानि चोरों का दिमाग पुलिस से भी आगे चल रहा है। जिले में लगातार हो रही चोरी के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है कि आखिर पुलिस का खुफिया तंत्र क्या कर रहा है?
चोरी की घटना में लोगों को इसलिए बड़ा नुकसान हो रहा है कि चोर कीमती सामान चोरी करते है, जैसे- जेवरात व नकदी। इसी पाल को पार करने के लिए चोर घर में घुसते ही आलमारी, लॉकर या संदूक का ताला तोड़ते है। जो सामान हाथ लगा उसे चोरी कर ले जाते है। ऐसे में खुलासा न्यूज पोर्टल अपने पाठकों से अपील करता है कि घर को बंद कर जाने से पहले घर में किसी प्रकार का कोई कीमती सामान छोड़कर नहीं जाए। किसी रिश्तेदार या फिर आस पड़ौस को संभलवाकर जाए, ताकि चोरों से आपका सामान सुरक्षित रह सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |