
विधि की पढ़ाई में आ रही दिक्कत तो करें इन नंबरों पर फोन






बीकानेर। द इननेट इंस्टिट्यूट की तरफ से ऑनलाइन आरजेएस और एलएलबी क्लासेज का संचालन किया जा रहा है। संस्थान के नवरत्न सिंह जोधा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते विधि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए इन ऑनलाइन निशुल्क कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जोधा ने बताया कि इसके लिए विद्यार्थी को मोबाइल नंबर 946 87 68924 पर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिख कर अपना पंजीकरण करवाना होगा। जोधा ने बताया कि आरजेएस के लिए कक्षाएं सुबह 10:00 बजे तथा एलएलबी के लिए कक्षाएं दोपहर 12:45 पर होगी।


