
महिला ने रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, ऐंठ लाखो रुपए






महिला ने रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, ऐंठ लाखो रुपए
खुलासा न्यूज़। रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर महिला के युवक से पांच लाख रुपए और मकान मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जान से मरवाने की धमकी देकर महिला पूर्व में भी रुपए ऐंठ चुकी है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार इस्तगासे के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में राजेन्द्र सिंह उर्फ वीरा (20) पुत्र सुखमहेन्द्र सिंह जटसिख निवासी वार्ड दस, गांव मक्कासर ने बताया कि वह ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता है। विचार नहीं मिलने के कारण उसकी पत्नी उससे तलाक लेकर अलग रहती है। अमृता उर्फ मंजू पत्नी महेन्द्र नायक निवासी वार्ड तीन, नई खुन्जा, जंक्शन का अपने पति महेन्द्र नायक से विवाद रहता था। अमृता उर्फ मंजू पति से लड़-झगड़कर करीब 15 वर्ष पूर्व वार्ड तीन, खुन्जा, जंक्शन में रहने लग गई। अमृता ने अपने पति महेन्द्र नायक से खर्चा प्राप्त करने के लिए हनुमानगढ़ कोर्ट में मुकदमा भी करवा रखा है। जब अमृता अपने पति से अलग हुई तब उसके दो साल की बच्ची सुमन भी थी, जिसकी अब उम्र 17 वर्ष है।
इसी दौरान उसे अपने घर व खेत में काम के लिए लेबर की जरूरत थी। अमृता उसके पास आई और कहा कि उसे काम की आवश्यकता है। तब उसने अमृता को काम पर रख लिया। अमृता ने बहुत समय तक उसके पास बतौर लेबर सही कार्य किया, लेकिन बाद में अमृता उसे धमकी देने लग गई कि वह उसके खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी व अपने साथियों से पिटवाएगी। इससे भयभीत होकर उसने अमृता को एक बार 40 हजार रुपए व एक बार 20 हजार रुपए दिए।
जब उसने इस बारे में अपने समाज के जानकार श्रवण सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह से बात करनी चाही तो अमृता ने भय दिखाकर श्रवण सिंह से भी नहीं मिलने दिया। अमृता उसे लगातार धमकी देती रही कि वह उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा देगी। अपने साथियों से पिटवाकर टांगें तुड़वाकर जान से मरवा देगी। अमृता झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर एक प्लाट लेकर उस पर मकान भी बनवा चुकी है। अमृता अलग-अलग फोन नम्बरों से फोन कर धमकी दे रही है। अब अमृता उससे 5 लाख रुपए व एक मकान की मांग कर रही है। वह उसे फोन कर नाजायज रुपयों की मांग कर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर अमृता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जयसिंह को सौंपी है।


