
बीकानेर: व्यवसायी ने सीए के खिलाफ करवाया धोखाधड़ी व डिजिटल अरेस्ट करने का मामला दर्ज






बीकानेर: व्यवसायी ने सीए के खिलाफ करवाया धोखाधड़ी व डिजिटल अरेस्ट करने का मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के एक व्यवसायी की ओर से अपने सीए के खिलाफ धोखाधड़ी करने अरौर डिजिटल अरेस्ट करने का मामला दर्ज कराया गया है। व्यापारी ने अपने सीए और उसके भाई के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसकी फर्मों में दोनों भाई सीए हैं। आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल, धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट करने का काम किया।
परिवादी ने बताया कि आरोपी नवीन कुमार चांडक और प्रवीण चांडक उसकी फर्मों से जुड़ा सारा काम देखते हैं, जिसके चलते सभी जानकारियां उनके पास हैं। आरोपियों ने उससे सेल टैक्स डिपार्टमेंट में फैसला करवाने के नाम पर दो ब्लैंक चेक व स्टांप ले लिए थे। इसके बाद आरोपित ने न तो फैसला करवाया और न ही कागजात वापस दिए।
परिवादी ने बताया कि कई बार उसने इस बारे में आरोपियों से जानकारी लेनी चाही, तो टालमटोल करते रहे। बाद में कहा कि हमें परेशान मत करो, वरना अच्छा नहीं होगा। पूरे विभाग को तुहारे पीछे लगा दूंग। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने उसे डिडिटल अरेस्ट कर लिया। दोनों भाईयों ने उसके साथ 10 लाख 93 हजार की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


