ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जेब में मिली वोटर आईडी से हुई पहचान

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जेब में मिली वोटर आईडी से हुई पहचान

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जेब में मिली वोटर आईडी से हुई पहचान

अनूपगढ़। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर ट्रेन संख्या 04772 के सामने अचानक एक युवक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोको पायलट संजीव कुमार ने शव को रामसिंहपुर स्टेशन पर सौंपा। चूंकि घटना स्थल अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए शव को अनूपगढ़ पुलिस स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल सज्जन कुमार को सौंपा गया, जिन्होंने शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल (सीएचसी) की मॉर्च्युरी में रखवाया।

मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर बलजिन्द्र सिंह निवासी 2 जीएम, थाना घड़साना के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद मृतक के मामा बैअंत सिंह ने मॉर्च्युरी पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |