
रिपोर्ट में दावा- रतन टाटा आईसीयू में, हालत गंभीर






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा (86 वर्ष) की हालत गंभीर है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ टाटा को मुंबई के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।’ इससे पहले 7 अक्टूबर को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। इसके बाद रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था, ‘मैं ठीक हूं और ज्यादा उम्र के कारण रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था। चिंता की कोई बात नहीं है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



