Gold Silver

भेड़ बकरियां चराने वाले युवक की मौत पर परिजनो ने जताई हत्या आशंका, शव को दफना दिया, दूबारा पोस्टमार्टम करने की मांग

भेड़ बकरियां चराने वाले युवक की मौत पर परिजनो ने जताई हत्या आशंका, शव को दफना दिया, दूबारा पोस्टमार्टम करने की मांग
बीकानेर। । सादोलाई गांव के युवक की हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने बीकानेर आईजी से मिलकर हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने मृतक का दुबारा पोस्टमार्टम करवाने का ज्ञापन भी दिया है। पीडि़त परिवार के लोग सोमवार को बीकानेर आईजी ओमप्रकाश के पास पहुंचे। जानू खां ने बताया की उसका बेटा रहमान खां भेड़-बकरियां चराता था। उसकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी। गुमराह करके उसके शव को दफना दिया।
अब मामले का दबाने का प्रयास कर रहे हैं। खेरद्दीन मीर ने मांग की मृतक का शव निकालकर उसका दुबारा पोस्टमार्टम करवाया जाए। इससे हकीकत सामने आएगी। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन देने वालों में बरकत अली, इकबाल खां, अकरम पडि़हार, जानूं खां, सादुलाई, कालू खां, शौकत अली, समसू खान, मोहम्मद अली राजासर, अदरिश खां, गुलाम रसूल, अब्दुल सत्तार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

Join Whatsapp 26