
ELIXIR INTERNATIONAL SCHOOL मे ‘ डांडिया रास ‘






ELIXIR INTERNATIONAL SCHOOL मे ‘ डांडिया रास ‘
खुलासा न्यूज़। Elixir में नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि के आगे दीप प्रज्वलित कर ‘डांडिया रास ‘ का आयोजन किया गया | शाला प्रगाण में साय 6:00 बजे से ही ‘ डांडिया रास ‘ के लिए शाला शिक्षक शिक्षकाए और छात्र छात्राएं का हुजूम उमड़े लगा | साय 7:00 बजे शाला व्यवस्थापक शिव कुमार बिस्सा शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक शाला डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी ने सभी शिक्षक शिक्षको और बच्चो के साथ मिलकर डांडिया रास का आगाज किया | शाला के सभी बच्चे गरबा ड्रेस में पूर्ण रूप से तैयार होकर आए और 3 घंटे से ज्यादा समय तक जम कर डांस किया | कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो में से best costume, best dance, best decorated dandiya stick, best smile, best hairstyle का पुरस्कार दिया गया| कार्यक्रम के अंत में शाला व्यवस्थापक शिव कुमार बिस्सा ने सभी आगंतुओ का आभार व्यक्त किया|


