अग्रसेन जयंती का भव्य समापन समारोह संपन्न

अग्रसेन जयंती का भव्य समापन समारोह संपन्न

अग्रसेन जयंती का भव्य समापन समारोह संपन्न
खुलासा न्यूज़। अग्रवाल समाज चेतना समिति भवन में अग्रसेन जयंती समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रम व शोभा यात्रा के पात्रों खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जेठानंद जी व्यास विधायक (पश्चिम)व विशिष्ट अतिथि आईआरटीएस ऑफिसर डॉक्टर कीर्ति गोयल व संयुक्त निदेशक RSV ग्रुप आफ स्कूल श्रीमती तानिया गुप्ता तथा कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नरेश जी मित्तल थे।l मुख्य अतिथि ने अपना उद्बोधन भारत माता और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ प्रारंभ किया तथा लव जिहाद के प्रति सावचेत रहने का आवाहन किया तथा कहा कि ऐसी स्थिति आने पर सतर्कता से सामना करें । *समिति अध्यक्ष श्री सुशील बंसल* ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों व महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए सामाजिक समरसता व सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा *महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर विजय श्री ने* महिला प्रकोष्ठ की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा नवाचारों के बारे में भी बताया ।
इटली में आयोजित वर्ल्ड स्केट्स गेम्स 2024 में महिला रोलर डर्बी टीम में चयनित होकर भारत को कांस्य पदक दिलाने का गौरव हासिल करने वाली *सुश्री राधा अग्रवाल* को *अभिनंदन पत्र तथा ₹11000 का चेक* प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुरभि अग्रवाल तथा श्रीमती कनुप्रिया गुप्ता ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज *निशिका अग्रवाल* की *गणेश वंदना* तथा *डॉ संजय गर्ग* के सुरीले गीत *एक प्यार का नगमा है* से प्रारंभ हुआ ।जहां एक ओर श्रीमती शिखा गुप्ता तथा खुशी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत भारतीय नृत्य शैली कथक और भरतनाट्यम नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा, वहीं अग्रसेन महिमा पर आधारित गरबा तथा डांडिया (ग्रुप डांस) तथा मानवी अग्रवाल द्वारा राजस्थानी नृत्य कालबेलिया को जोरदार करतल ध्वनि से सराहा गया ।इसके अलावा हिमिषा अग्रवाल, जिज्ञासा व गर्विता गुप्ता, रिद्धिमा गुप्ता अनिका गुप्ता ,रितकृति , दीप श्री ,काशवी गोयल ,रेनू गोयल, लिबिया गोयल गहना अग्रवाल तथा सोनाली अग्रवाल ने भी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर किया। तत्पश्चात संपूर्ण हाल डांडियों की ध्वनि से खनक उठा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना चौधरी व मनीषा गाड़ोदिया ने किया समिति मंत्री श्री प्रमोद देवड़ा जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती स्मिता अग्रवाल,श्रीमती शालू अग्रवाल,श्री श्याम गुप्ता ,श्री मनमोहन गोयल, श्री मनीष चौधरी का अथक सहयोग रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |