
शहर में झपट्टा मार सक्रिय, दो महिला व एक युवक का बैग का ले गए बदमाश





शहर में झपट्टा मार सक्रिय, दो महिला व एक युवक का बैग का ले गए बदमाश
खुलासा न्यूज़। जैसे जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है बाजरो में भीड़ भाड़ बढ़ने लगी है इसी के साथ शहर में झपट्टा मार गैंग फिर सक्रिय हो गई है। दो अलग अलग घटनाओ में दिनदहाड़े दो महिलाओं और एक युवक के हाथ से सामान छीन ले जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद और सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पहली घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में रामपुरा बस्ती की रहने वाली मृदुला मिश्रा पत्नी भवानी शंकर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 अक्टूबर की दोपहर को रेलवे हॉस्पीटल रोंड़ भैरूजी मंदिर के घुमाव के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बिना नम्बर की बाइक पर आए। प्रार्थिया ने बताया कि वह टैक्सी में थी। इसी दौरान दोनो युवकों ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छीनकर ले गए। जिसमें मोबाइल,रूपए,एटीएम व कागजात थे।
वहीं सदर थाना क्षेत्र में जूनागढ़ के सामने गुमटी के पास महिला के साथ भी छीना झपटी हुई है। इस सम्बंध में रानी बाजार क्षेत्र में रहने वाली प्रीति पारीक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 सितम्बर की सुबह की है। प्रार्थिया ने बताया कि तीन लड़के बाइक लेकर आए और मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित उसके पास से बैग छीनकर भाग गए। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीसरी घटना भी सदर थाना क्षेत्र में हुई। यह घटना सात अक्टूबर को गंगानगर सर्किल पर हुई। इस संबंध में चिडावा निवासी अंकित ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह गंगानगर चौराहे पर कोलायत जाने के लिए बस में बैठा था। दो लोग बस में आए, जिसमें एक ने लाल टीशर्ट पहन रखी थी। उन्होंने उसका बैग उठाया और लेकर भागने लगे। परिवादी ने पीछा किया लेकिन आगे उनका एक साथी बाइक पर था और लाल टीर्श वाला उसके साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

