
देर रात एक और तबादला सूची जारी, 155 पुलिस अधिकारीयों को किया इधर-उधर, देखे सूची





देर रात एक और तबादला सूची जारी, 155 पुलिस अधिकारीयों को किया इधर-उधर, देखे सूची
बीकानेर। राजस्थान में भजनलाल सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने एक ही दिन में आरएएस, आरपीएस और डीसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए है। पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने सोमवार देर रात प्रदेशभर में 155 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। राजस्थान सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तबादलों को एक और सूची जारी की है। इस सूची में बीकानेर से भी कई अधिकारीयों को इधर उधर किया गया है। पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी इस सूची में 155 उपपुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। बीकानेर में आरएसी की तीसरी बटालियन में संजय शर्मा व शंकरलाल को बतौर सहायक कमांडेंट भेजा गया है। सुभाष गोदारा महिला अपराध अनुसंधान सेल देखेंगे। अली मोहम्मद को डिस्कॉम का उपपुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

