
ब्रेकिंग -राजस्थान कोरोना मीटर: 24 घंटे में दो मौत, 49 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 2083






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का खतरा कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। वहीं 49 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। सर्वाधिक 15 केस अकेले जयपुर में सामने आए है। अजमेर में 6, भरतपुर में दो, धौलपुर में दो, डूंगरगपुर में एक, झालावाड़ में पांच, जोधपुर में 10, कोटा में 5, झुंझुनू में एक, चितौडग़ढ़ और राजसमंद में एक-एक पॉजिटिव केस चिन्हित हुए है। प्रदेश में अब तक 34 मौतें हो गई है। पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 2083 पहुंचा है। देश में संक्रमित जिलों का आंकड़ा भी 26 से बढ़कर 28 वां हुआ है।


