यूथ स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से उदयपुर में, बीकानेर के खिलाडिय़ों का चयन नौ अक्टूबर से

यूथ स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से उदयपुर में, बीकानेर के खिलाडिय़ों का चयन नौ अक्टूबर से

खुलासा न्यूज बीकानेर। 39वीं यूथ स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप बालक एवं बालिका 2024 का आयोजन उदयपुर में होना है। उपरोक्त प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की दोनों वर्गों की टीमें भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 18 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक होनी है। इस प्रतियोगिता में जिले की टीमों के चयन हेतु जिला बास्केटबॉल संघ, बीकानेर द्वारा जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2024 का आयोजन स्थानीय डॉ. करणी सिह स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट पर 9 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक होना है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें बालिका वर्ग में सम्पत राठौड़, नरेन्द कस्वां, नरेन्द गहलोत को अपनी प्रविष्टियां 9 अक्टूबर 2024 तक दे सकते हैं। बालक वर्ग में भाग लेने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टियां 9 अक्टूबर 24 तक आनंद सिंह राजवी, भेरु रतन पुरोहित व फूसाराम भादू को दे सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2008 या इसके बाद की होनी चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र जन्म के 5 वर्षों के अंदर बना होना चाहिए। उपरोक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बीकानेर जिले की टीमों का चयन किया जाएगा। जो की उदयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |