[t4b-ticker]

दो ढाणियों में लगी आग, घरेलू सामान, अनाज व जेवरात जलकर हुए राख

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा कस्बे के दो गांवों में अगजनी की घटना हुई। जिससे बड़ा नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बंधाला गांव के मलीराम की ढाणी में आग लग गई। इस आग के कारण ढाणी में रखा घरेलू सामान, अनाज व जेवरात जल गए। नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मलीराम ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इसी तरह आगजनी की दूसरी घटना ढिंगसरी गांव में हुई। जहां हनुमान की ढाणी में आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह ढाणी रेत के टीले पर बनी हुई है, जिसके कारण दमकल नहीं पहुंच पायी। ऐसे में आसपास की ढाणियों में रहने वालों लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी इस आग से हनुमान को बड़ा नुकसान हुआ है।

Join Whatsapp