
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक किलो अफीम के साथ दो जने पकड़े गए




खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किलो अफीम सहित दो जनों को पकड़ा है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से की। जहां पुलिस ने नोखा गांव निवासी मांगीलाल और बिकासर गांव निवासी हनुमानाराम को एक किलो अफीम के साथ पकड़ा है। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों का पकड़ा और अफीम जब्त की। पुलिस अब मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त और हेंडलरों की कुंडली खंगाल रही है।




