
413 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश, 27 हिस्ट्रीशीटरों सहित 40 को किया गिरफ्तारी





413 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश, 27 हिस्ट्रीशीटरों सहित 40 को किया गिरफ्तारी
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई की हे। यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश पासपास व एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में की गई। पुलिस टीमों ने आज अलसुबह ही दबिश दी। बीकानेर पुलिस ने इसको लेकर 92 टीमों का गठन किया। कुल 413 पुलिसकर्मियों ने अलसुबह दबिश दी। टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर जिले में 12 कार्रवाई आबकारी अधिनियत की,15 कार्रवाई जुएं के खिलाफ की। वहीं नश्ीले पदार्थो के खिलाफ भी तीन कार्रवाई की गयी। बीकानेर पुलिस ने एक आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की। अभियान के तहत पुलिस ने 27 एचएस को चेक किया। इसके अलावा पुलिस ने चोरी,आदतन अपराधी,वारंटियों को गिरफ्तार किया है। अभियान के तहत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही 10 स्थाई वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है।

