Gold Silver

रॉयल्टी कंपनी के तीन कर्मचारी लाखो की राशि लेकर हुए फरार, मामला दर्ज

रॉयल्टी कंपनी के तीन कर्मचारी लाखो की राशि लेकर हुए फरार, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रॉयल्टी राशि लेकर भागने का मामला सामने आया है। इस सम्न्बंध में गजनेर थाने में जोधपुर निवासी मेंराजू सिंह भाटी ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। राजू सिंह ने बताया फर्म मेसर्स देवदशरथ एसोसिएट्स बीकानेर ने जिले का रॉयल्टी वसूली का ठेका ले रखा है। टेचरी फांटा के नाके पर निक्की सिंह राजपूत, बालाजी धर्म कांटा मौखा नाके पर राजेश सिंह तंवर व राकेश सिंह तंवर को नियुक्त कर रखा है। 28 सितंबर को भोजराज सिंह व विश्राम सिंह कैश कलेक्शन करने के लिए गए तो तीनों नाकेदार नाके पर नहीं मिले। टेचरी फांटा पर नाके पर रॉयल्टी की बुक में 97,570 रुपए, बालाजी धर्म कांटा मौखा नाके पर 39,911 की रसीदें कटी हुई थी। तीनों नाकेदार रुपए लेकर फरार हो गए। उनके फोन बंद आ रहे हैं। वे कंपनी के रुपए लेकर फरान हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26