
पांच दिन देरी से विदा हुआ मानसून, अगले दो-तीन बढ़ सकती है गर्मी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। आज मानसून पूरी तरह राजस्थान से विदा हो गया। जो 5 दिन देरी से विदा हुआ। दरअसल, राजस्थान में मानसून के विदा होने की तारीख 30 सितंबर है। वहीं, राजस्थान में मौसम शुष्क होने के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया। शनिवार को राज्य के सभी जिलों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। जैसलमेर, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। दिन के अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट शुक्रवार को दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में अगले दो-तीन दिन तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव होगा और दो-तीन दिन बाद दिन में गर्मी फिर से बढ़ेगी।
जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राज्य में 8 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है। 6 अक्टूबर को हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर से लगते एरिया अलवर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं आसमान में हल्के बादल छा सकते है, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है। 7-8 अक्टूबर से मौसम शुष्क होने के साथ पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान समेत जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में दिन में तापमान बढऩे और गर्मी तेज होने की संभावना है।


